बिलासपुर| सकरी थाना अंतर्गत ग्राम काठाकोनी के खार मे जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को क्राइम ब्रांच ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।पकड़े गए जुआरियों से 6 नग मोबाइल फोन और ताश की गड्डी समेत 36 हजार रू.नगद बरामद किए गए हैं।शनिवार को क्राइम ब्रांच दफ्तर मे इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया की मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काठाकोनी के खार मे छापा मारा गया जहां एक दर्जन से अधिक जुआरी बावन परियों के साथ दांव लगा रहे थे।घेराबंदी करने के बाद मौके से तीन चार लोग भाग निकलने मे कामयाब रहे पर आरक्षकों ने 9 जुआरियों को दौड़ाकर पकड़। लिया।जुआरियों के कब्जे से 6 नग मोबाइल एवं 36 हजार 750 रू.बरामद किए गए।आसपास के ग्रामीण इलाकों मे बड़े पैमाने पर जुआ खेला और खिलाया जा रहा है, जबकि पुलिस को खबर मिलने के बाद भी आपसी मिलीभगत के चलते कोई कार्यवाही नहीं की जाती जिससे जुआ खाईवालों और जुआरियों मे पुलिस का कोई भय नहीं है।
Tags crime sakri thana
Check Also
टीवी पर देखकर सीखी सांप पकड़ने की कला, 6 साल में बचाए 150 से ज्यादा
जगदलपुर। शहर से लगे ग्राम बिलोरी के बेतालपारा में रहने वाला बिरले बघेल अपने अनोखे काम …